मंगल गृह पर ऑक्सीजन बनायेगा नासा जी हाँ हम बात कर रहे हैं अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की। नासा य...
मंगल गृह पर ऑक्सीजन बनायेगा नासा
जी हाँ हम बात कर रहे हैं अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की। नासा यानी कि नैशनल एरनॉटिक्स स्पेस ऐडिमिनिस्ट्रेशन। अभी हाल ही में मंगल ग्रह के वातावरण में ऑक्सिजन बनाने की योजना बना रहा है। अपने इस प्रयोग के लिए नासा साल 2020 में 'रोवर' नाम के मिशन के तहत वैज्ञानिको द्वारा मंगल पर सूक्ष्मजीव भेजें जायेगे । उसका इरादा साल 2020 में मंगल पर अपना अगला रोबॉट उतारने का है।शोधकर्ताओं का कहना है कि मंगल पर कुछ खाने के बाद सूक्ष्मजीव ऑक्सिजन निकालेंगे। अगर यह प्रयोग सफल होता है तो भविष्य में मंगल पर इंसानों के बसने की कल्पना को सच करने की कोशिशों की तरफ यह बड़ा कदम होगा।
यदि हम वर्तमान में मंगल पर ऑक्सिजन की मात्रा की बात करे तो यह सिर्फ 0.13 प्रतिशत है, जबकि कार्बन डाइऑक्साइड 95 प्रतिशत है। इसके अलावा नाइट्रोजन और आरगॉन भी निम्न मात्रा में मौजदू हैं। इसकी तुलना में पृथ्वी के वातावरण में 78 प्रतिशत नाइट्रोजन और 21 प्रतिशत ऑक्सिजन मौजूद है। साथ ही अन्य मूलतत्व भी यहां मिलते हैं।
नासा के मुख्य कार्यकारी प्रबंधक रॉबर्ट लाइटफूट ने बताया, 'मार्स 2020 मिशन के तहत एक प्रयोग जरिए हम मंगल पर ऑक्सिजन जनरेट करने की कोशिश करने जा रहे हैं।' नासा की योजना मार्स के आसपास एक चुंबकीय ढाल और एक न्यूक्लियर रिऐक्टर बनाने की भी है।
Keywords: nasa research on oxygen on mars , oxygen on mars news in hindi, research report on oxygen on mars in hindi,nasa research on mars in hindi, oxygen on mars research, nasa research on mars in hindi,news related to atomic oxygen on mars in hindi,nasa detected atmoic oxygen on mars
Keywords: nasa research on oxygen on mars , oxygen on mars news in hindi, research report on oxygen on mars in hindi,nasa research on mars in hindi, oxygen on mars research, nasa research on mars in hindi,news related to atomic oxygen on mars in hindi,nasa detected atmoic oxygen on mars
COMMENTS