कल सारे देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कहते हैं कि योग करने से शरीर, मन और मष्तिष्क स्वस्थ रहते हैं। लेकिन सवाल यह है कि क...
कल सारे देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कहते हैं कि योग करने से शरीर, मन और मष्तिष्क स्वस्थ रहते हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या योग करना हर किसी के लिए फायदेमंद है ? या कुछ यू कहे की कौन सा योग किस के लिए सही है और कौन सा गलत? इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आइये थोड़ा इस बारे में।
योग करने के बारे में डॉक्टरो का मत है कि दिल के रोगी एवं हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहने वालो व्यक्तियों को केवल कुछ प्रकार के योग ही करने चाहिए। इसी प्रकार गठिया की बीमारी वाले व्यक्ति सभी प्रकरर के योग नहीं कर सकते। खासकर की जिनके पेट का ऑपरेशन हुआ है ऐसे लोग ऑपरेशन के कम से कम 6 महीने बाद ही योग करें।
वर्तमान में प्राणायाम , कपाल भाति का बहुत प्रचलन हैं। भारत में घर घर में ये दोनों ही प्रकार के योग सामान्य रूप से किये जाते है। लेकिन आपको बता दे कि दिल के बीमार एवं हाई ब्लड प्रेशर वाले व्यक्तिओ के लिए ये दोनों ही योग नुक्सानदायक हैं। इनको करने से ब्लड प्रेशर बढ़ने की सम्भावना रहती है। ऐसे व्यक्ति अनुलोम विलोम कर सकते हैं।
दिल के रोगी एवं हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहने वालो व्यक्तियों को योग बहुत ही सोच समझकर एवं सावधानी पूर्वक करना चाहिए। आइये अब नज़र डालते हैं कुछ विशेष प्रकार के आसनो पर ।
- वज्रासन - जो लोग घुटने की समस्या से पीड़ित है, वह इस योग को न करे ना करें। पेट की समस्या वाले लोगो के लिए फायदेमंद है।
- गौमुख आसन - गठिया के रोगी , जिनके पेट का ऑपरेशन हुआ हो एवं हिर्दय रोगी इसे न करें।
- मकरासन - कमर दर्द की शिकायत रखने वाले एवं दिल के रोगी न करें।
- भुजंगासन - जिनके कंधे में जयदा दर्द रहता हो या जिनके हुआ हो वह इस आसन को न करें।
- धनुरासन - दिल के रोगी , हाई ब्लड प्रेशर एवं पेट के ऑपरेशन वाले व्यक्ति इस योग को न करें।
- मत्स्यासन - दिल के रोगी , हाई ब्लड प्रेशर एवं पेट के ऑपरेशन वाले व्यक्ति इस योग को न करें।
- हलासन - दिल के रोगी , कमर दर्द एवं पेट के ऑपरेशन वाले व्यक्ति इस आसन को न करें।
- चक्रासन - दिल के रोगी , हाई ब्लड प्रेशर वाले व्यक्ति इस आसन को न करें।
COMMENTS