"Advantages of Drinking Black Coffee Every Day" क्या आप ब्लैक कॉफी पीते है ? यदि नहीं तो आप अपने बजट को ध...
"Advantages of Drinking Black Coffee Every Day"
क्या आप ब्लैक कॉफी पीते है ? यदि नहीं तो आप अपने बजट को ध्यान में रखकर इसको पीना शुरू कर सकते हैं। लेकिन साथ ही यदि आपको कोई गंभीर बिमारी है तो इसके सेवन से पहले डॉकटर से अवश्य कंसल्ट करे। किन्तु यदि हमे कोई बीमारी नहीं है तो हम ब्लैक कॉफी के सेवन से इससे होने वाले फायदों का लुत्फ़ उठा सकते है। प्रतिदिन ब्लैक कॉफी पीने के कुछ प्रमुख फायदे जिनको वैज्ञानिक रूप से सिद्ध किया गया है इस प्रकार हैं -
- वैज्ञानिक शोध के आधार पर यह पाया गया है कि प्रतिदिन ब्लैक कॉफी का सेवन लिवर को स्वस्थ बनाये रखने में सहायक है। इसका सेवन "लिवर कैंसर" रोग को रोकने में फायदेमंद है।
- जब हम कॉफी पीते हैं, तो कॉफी में पाये जाने वाला कॉफिन तत्व हमारे पाचन तंत्र तक पहुचता है, जहा से वह रक्त धारा के माध्यम से हमारे दिमाग तक पहुचता है। जिसका फायदा यह है कि यह हमारी एनर्जी , स्मरणशक्ति , बातो एवं समस्याओ के प्रति रेस्पोंस करने की क्षमता एवं ज्ञान सम्बन्धी चीज़ो के सुधार में सहायक है।
- यदि आप अपना वजन काम करना चाहते हैं या फिर अपने आप को अधिक एक्टिव बनाना चाहते हैं तो कॉफी पिए। कॉफी में मौजूद कॉफिन तत्व मोटापा घटाने में सहायक है। इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि आप वजन घटाने के लिए बस कॉफी ही पीते रहे ,इसके लिए आपको व्यायाम भी करना भी जरूरी है।
- कॉफी को शरीर के लिए आवश्यक नुट्रिशन के रूप में भी देखा जाता है क्यों कि इसमें विटामिन B2 , B3 B5 एवं मैग्नीशियम आदि तत्व पाये जाते हैं।
- कॉफी का सेवन डिप्रेशन की समस्या को कम करने में सहायक सिद्ध हुआ है। वैज्ञानिक शोधो के अनुसार कॉफी पिने से मष्तिष्क में डोपामाइन ( Dopamine ) की मात्र बढ़ती है। यहाँ आपको बता दे कि डोपामाइन को Pleasure Chemical के रूप में भी जाना जाता है।
- कॉफी का सेवन दिल से सम्बंधित रोगो से लड़ने में सहायक है। विज्ञान के अनुसार कॉफी को Cardiovascular Health के लिए अच्छा माना गया है।
कंप्यूटर साइंस से सम्बंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करे - Computersciencejunctio
Study Material for Gate Computer Science
1. Computer Science Study Material for Gate - Threads Concepts in Operating System
2. Computer Science Study Material for Gate - Process Control Block
Also Read
1. HR interview questions and answers for fresher
Study Material for Gate Computer Science
1. Computer Science Study Material for Gate - Threads Concepts in Operating System
2. Computer Science Study Material for Gate - Process Control Block
Also Read
1. HR interview questions and answers for fresher
COMMENTS