अक्सर कुछ लोग अपना भविष्य जानने के लिए ज्योतिष के पास जाते हैं,तो कुछ यह पता करने के लिए की आज का दिन शुभ होगा या अशुभ यह जानने के लिए...
अक्सर कुछ लोग अपना भविष्य जानने के लिए ज्योतिष के पास जाते हैं,तो कुछ यह पता करने के लिए की आज का दिन शुभ होगा या अशुभ यह जानने के लिए रोज सुबह सुबह टी.वी. खोलकर बैठ जाते हैं। आज मीडिया मीडिया ने एक सबसे बड़ी गलती हमारे देश के साथ यह की है कि लोगो को सुबह सुबह उनका राशिफल दिखाने लगते हैं। बेचारे कुछ तो वैसे ही डर जाते हैं, परेशान रहते हैं ,नतीजन टेंसन की वजह से काम को पूरी क्षमता की साथ नही कर पाते ,खैर क्या करे मीडिया वालो को अपनी कमाई जो करनी है।
इस ऍप्स के सही कार्य करने की जांच करने के लिए "Dartmouth College " के 30 स्टूडेंट्स के स्मार्टफोन में यह मोबाइल ऍप्स इनस्टॉल किया गया और 10 सप्ताह तक उनकी पढ़ाई सम्बंधित गतिविधियों को मॉनिटर किया गया। शोधकर्ताओं ने इस ऍप्स के परिणामो को सकारात्मक बताया है। तकनीकी तौर पर इस मोबाइल ऍप्स को बनाने के लिए डेटा सेंसिंग , क्लाउड कंप्यूटिंग एवं मशीन लर्निंग अल्गोरिथम का प्रयोग किया गया है।


To watch a small video you can click on this Youtube Video Link.
COMMENTS