सन 2000 के बाद "सुचना एवं संचार तकनीक" के क्षेत्र में जो महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ हैं उसने दुनिया के अनेक देशो की अर्थ व्यव...
सन 2000 के बाद "सुचना एवं संचार तकनीक" के क्षेत्र में जो महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ हैं उसने दुनिया के अनेक देशो की अर्थ व्यवस्था को एक नई ऊचाई तक पहुचाया है। सुचना एवं संचार तकनीक ने ना सिर्फ आज जहा एक और बहुत दूर रह रहे अपनों को करीब ला दिया है ,बल्कि हमारे जीवन शैली को ही बदल कर रख दिया है। जिसका उपयोग और परिवर्तन हम अपने चारो और देख ही रहे हैं। सुचना एवं संचार के इस परिवर्तन की इस क्रान्ति में लगभग सभी देशो ने तरक्की की। वर्तमान समय में हर कोई इसका उपयोग कर रहा है। हाल ही में एक ग्लोबल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी रिपोर्ट जारी की गयी है। इस रिपोर्ट के अनुसार सामाजिक एवं आर्थिक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए सुचना एवं संचार तकनीक के क्षेत्र का उपयोग कर तरक्की कर रहे अनेक देशो की एक रैंक तैयार की गयी है। इस रिपोर्ट अनुसार सिंगापुर इस क्षेत्र में प्रथम स्थान पर है। यह रिपोर्ट में जारी की गयी रैंक 53 कारको को ध्यान में रखते हुए तैयार की गयी है, जिनमे उस देश का वातावरण , सुचना एवं संचार को अपनानी की उत्सुकता , उसका उपयोग एवं उसके प्रभाव ये चार करक प्रमुख हैं।
इस रिपोर्ट में 143 देशो की रैंकिंग की गयी है। इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे बेहतर और सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाले देशो के बीच एक बहुत बड़ा अंतर नजर आता है। सबसे बेहतर रैंक वाले देशो ने 2012 के बाद से ख़राब रैंक वाले देशो की तुलना में इस क्षेत्र में काफी सुधार किया है। इस रिपोर्ट में अमेरिका और जापान भी टॉप टेन में शामिल हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार BRICS देशो की परफॉरमेंस थोड़ी निराशाजनक रही है। इस रिपोर्ट के अनुसार सुचना एवं संचार के क्षेत्र में तरक्की की नज़र से रूस की रैंक 41 है , चीन की रैंक 62 ,साउथ अफ़्रीका की 75 , ब्राज़ील की 84 और भारत की रैंक 89 है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि BRICS देशो में शामिल भारत की रैंक सबसे BRICS देशो में सबसे कम है।
इस रिपोर्ट में सुचना एवं संचार तकनीक के क्षेत्र में तरक्की करने वाले टॉप टेन देशो में क्रमश: सिंगापुर , फ़िनलैंड ,स्वीडन,नीदरलैंड, नॉर्वे ,स्विट्जरलैंड, अमेरिका ,इंग्लैंड ,लक्सेम्बर्ग एवं जापान को शामिल किया गया है। हम आशा करते हैं की अगली ग्लोबल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी रिपोर्ट में भारत की रैंक अच्छी हो।
COMMENTS