अक्सर ऐसा होता है कि गाडी चालक कितना भी सावधान होकर क्यो ना गाडी चल ले गाडी चलाते चलाते गाडी चालक को झपकी लग ही जाती है । खासकर कि रात...


अक्सर ऐसा होता है कि गाडी चालक कितना भी सावधान होकर क्यो ना गाडी चल ले गाडी चलाते चलाते गाडी चालक को झपकी लग ही जाती है । खासकर कि रात के सफ़र् मे ऐसा जरूर होता है । अब इस समस्या का समाधान भी निकल आया है क्यो कि अब विशेषज्ञों ने वाहनों के लिए ऐसा सॉफ्टवेयर सिस्टम तैयार किया है जो चालक को झपकी नहीं आने देगा। यह सिस्टम चालक की आंखों की मूवमेंट पर नजर रखता है और झपकी लगने से पहले ही वार्निग देता है। इस सिस्टम का नाम आईट्रेकर’ है । यह सिस्टम जर्मनी स्थित फ्रैनहोफर इंस्टीटच्यूट फॉर डिजीटल मीडिया टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है। इसे किसी भी कार में लगाया जा सकता है। इस सिस्टम के काम करने के लिए पीसी या लैपटॉप की जरूरत नहीं होती है। इसमें दो कैमरे लगे होते हैं ओर सिस्टम का अपना खुद का हार्डवेयर होता है जो इसमे लगे दोनो कमरों द्वारा चालक की आँखों पर राखी जा रही निगरानी को डिटेक्ट करता है ।ये केमरे एक सेकेण्ड् मे २०० से जयदा इमेज को रेकोर्ड् कर सकता है जिससे ये चालक कि आँखों के मूवमेंट पर नजर रखता है । सिस्टम को जैसे ही लगता है कि आंखें एक निश्चित अवधि से अधिक समय तक बंद हैं तो यह अलार्म बजा देगा ओर जिससे गाडी चालक सतर्क हो जायेगा। इस सिस्तम कि खास बात ये है कि इसके लिये किसी इस्पेसल कार कि जरूरत नहीं है इसको किसी भी कार मे लगाया जा सकता है।
COMMENTS