डायनामिक ब्लॉग पर आपका स्वागत है ! !! मेरे बारे में !! मेरा नाम मनोज कुमार है , मैं उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के एक छोटे से गा...
डायनामिक ब्लॉग पर आपका स्वागत है !
!! मेरे बारे में !!
मेरा नाम मनोज कुमार है , मैं उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के एक छोटे से गाव का रहने वाला हू। बचपन से अखबार पढ़ने में विशेष रुचि रही है। बचपन में अखवार में छपी कहानी , अखबार में छपी विज्ञान जगत से जुडी रोचक खबरों को पढ़ना , अपने दोस्तों को उसके बारे में बताना भी अच्छा लगता था। इसी आदत ने मुझको ब्लॉग लिखने के लिए प्रेरित किया।
मैंने डायनामिक नाम से अपना ब्लॉग शुरू किया जो वर्तमान में आपके समक्ष प्रस्तुत है। डायनामिक ब्लॉग के अतिरिक्त आप विज्ञान, तकनीक , स्वास्थ्य सम्बंधित मेरे लेख साईन्स ब्लोग्गेर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एवं साइंटिफिक वर्ल्ड पर भी पढ़ सकते हैं।
"राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोधोगिकी संचार परिषद नयी दिल्ली" एवं "तस्लीम" ( वर्तमान में साइंटिफिक वर्ल्ड ) संस्थाओ के द्वारा आयोजित की गयी "ब्लॉग लेखन द्वारा विज्ञान संचार " नाम की वर्कशॉप में मुझे विषय विशेषज्ञ के रूप में वर्कशॉप के प्रतिभागियों को ब्लॉगिंग के बारे में सिखाने का अवसर प्राप्त हुआ।
इसके अतिरिक्त मेरे कुछ लेखो को समाचार पत्रो जैसे दैनिक जागरण , जनसंदेश टाइम, हिंदुस्तान टाइम एवं अमर उजाला में भी जगह दी गयी है। अंत में अपने ब्लॉग के सभी पाठकगणों से मेरा निवेदन है की वो ब्लॉग पर आते रहे और अपने सुझावों दवरा मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करे एवं अपना मार्गदर्शन बनाये रखे।

डायनामिक ब्लॉग पर प्रस्तुत सभी रचनाये एवं लेख हर आयु के व्यक्ति के लिए पठनीय एवं ज्ञानवर्धक है। इस ब्लॉग पर लिखी जाने वाली सभी विज्ञान एवं तकनीक सम्बन्धी रचनाये उन सभी महत्वपूर्ण विषयो एवं तथ्यों को उजागर करती हैं ,जिनका हमारी दिनचर्या में उपयोग है एवं जो हमारी जिंदगी में विशेष महत्व रखती हैं। हमारे जीने के ढंग को प्रभावित करती हैं।
डायनामिक ब्लॉग पर व्यक्तित्व विकास एवं कुछ प्रेरणाप्रद रचनाओ को विशेष महत्व दिया गया है। ये रचनाये वैसे तो हर आयु के व्यक्तियों के लिए हैं किन्तु इनको डायनामिक ब्लॉग पर लिखने का मुख्य उदेश्य छात्र वर्ग के पाठको को सफलता की और अग्रसर करना है ताकि वो कठिन समय में भी अपनी हिम्मत न हारे और अपने लक्ष्य की और अग्रसर रहे।

मैंने डायनामिक नाम से अपना ब्लॉग शुरू किया जो वर्तमान में आपके समक्ष प्रस्तुत है। डायनामिक ब्लॉग के अतिरिक्त आप विज्ञान, तकनीक , स्वास्थ्य सम्बंधित मेरे लेख साईन्स ब्लोग्गेर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एवं साइंटिफिक वर्ल्ड पर भी पढ़ सकते हैं।
"राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोधोगिकी संचार परिषद नयी दिल्ली" एवं "तस्लीम" ( वर्तमान में साइंटिफिक वर्ल्ड ) संस्थाओ के द्वारा आयोजित की गयी "ब्लॉग लेखन द्वारा विज्ञान संचार " नाम की वर्कशॉप में मुझे विषय विशेषज्ञ के रूप में वर्कशॉप के प्रतिभागियों को ब्लॉगिंग के बारे में सिखाने का अवसर प्राप्त हुआ।
इसके अतिरिक्त मेरे कुछ लेखो को समाचार पत्रो जैसे दैनिक जागरण , जनसंदेश टाइम, हिंदुस्तान टाइम एवं अमर उजाला में भी जगह दी गयी है। अंत में अपने ब्लॉग के सभी पाठकगणों से मेरा निवेदन है की वो ब्लॉग पर आते रहे और अपने सुझावों दवरा मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करे एवं अपना मार्गदर्शन बनाये रखे।

!! ब्लॉग के बारे में !!
"डायनामिक" ब्लॉग का प्रमुख उदेश्य विज्ञान संचार को ध्यान में रखते हुए ब्लॉग के माध्यम से पाठको को विज्ञान की विभिन्न विधाओ से सम्बंधित जानकारियो से अवगत कराना है। जिनमे मुख्य रूप से समय के साथ साथ टेक्नोलॉजी , नयी नयी खोजो से सम्बंधित जानकारी , सेहत सम्बंधित , अंतरिक्ष विज्ञान , कृषि विज्ञान आदि प्रमुख हैं।
इन जानकारियो को प्रस्तुत करते समय लेख का विशेष ध्यान रखा गया है। यह जानकारी या इसका मूल सन्देश आपको अन्य कही भी मिल सकती है ,परन्तु यहाँ पर लेख की प्रस्तुति , उसके रोचकता , उसकी सामग्री को नवीनता के साथ प्रस्तुत किया गया है। जो लेखक के अपने हैं।
इन जानकारियो को प्रस्तुत करते समय लेख का विशेष ध्यान रखा गया है। यह जानकारी या इसका मूल सन्देश आपको अन्य कही भी मिल सकती है ,परन्तु यहाँ पर लेख की प्रस्तुति , उसके रोचकता , उसकी सामग्री को नवीनता के साथ प्रस्तुत किया गया है। जो लेखक के अपने हैं।
इसके अतिरिक्त "डायनामिक" ब्लॉग पर कुछ सामजिक लेखो को भी जगह दी गयी है ,जो हमारे देश के उन सामजिक घटनाओ और परिदृश्यों को उजागर करती हैं जिनके सन्देश पर अमल करने की आवश्यकता है। जो लेखक के अपने विचार हैं।
डायनामिक ब्लॉग पर प्रस्तुत सभी रचनाये एवं लेख हर आयु के व्यक्ति के लिए पठनीय एवं ज्ञानवर्धक है। इस ब्लॉग पर लिखी जाने वाली सभी विज्ञान एवं तकनीक सम्बन्धी रचनाये उन सभी महत्वपूर्ण विषयो एवं तथ्यों को उजागर करती हैं ,जिनका हमारी दिनचर्या में उपयोग है एवं जो हमारी जिंदगी में विशेष महत्व रखती हैं। हमारे जीने के ढंग को प्रभावित करती हैं।
डायनामिक ब्लॉग पर व्यक्तित्व विकास एवं कुछ प्रेरणाप्रद रचनाओ को विशेष महत्व दिया गया है। ये रचनाये वैसे तो हर आयु के व्यक्तियों के लिए हैं किन्तु इनको डायनामिक ब्लॉग पर लिखने का मुख्य उदेश्य छात्र वर्ग के पाठको को सफलता की और अग्रसर करना है ताकि वो कठिन समय में भी अपनी हिम्मत न हारे और अपने लक्ष्य की और अग्रसर रहे।
मैं आशा करता हूँ कि आपको ब्लॉग की रचनाये पसंद आएगी। आपके सुझाव पोस्ट पर कमेंट के रूप में आमंत्रित हैं। ब्लॉग पसनद आने पर कृपया इसका अनुसरण करे और अपने सुझावों से मार्गदर्शित करे।
आपका अपना
मनोज कुमार
आपका अपना
मनोज कुमार
COMMENTS