"जैसा की हम सब जानते हैं कि अधिकतर व्यक्तियों में दोनों तरह की आदते होती हैं , बुरी आदते और अच्छी आदते। अच्छी आदते ...
"जैसा की हम सब जानते हैं कि अधिकतर व्यक्तियों में दोनों तरह की आदते होती हैं , बुरी आदते और अच्छी आदते। अच्छी आदते हमको अक्सर सफलता की ओर लेकर जाती हैं और बुरी आदते हमको पीछे धकेल देती हैं। आपको अपनी मंजिल भी पता है और आपको अपना रास्ता भी। अगर आपको आपकी आदते मंजिल की और सही रास्ते से लेकर जा रही हैं तो आपको उनको बदलने कि जरूरत नही है। लेकिन अगर आपको आपकी आदते मंजिल कि ओर नहीं ले जा रही ओर रास्ता भी सही नही है तो आपको अपनी आदते बदलनी होगी। आज आप जो भी हो, जहा भी हो, अपनी आदतो की वजह से हो। "
कुछ आदते ऐसी होती हैं जिनके कारण हमको नुक्सान उठाना पड़ता है तो कुछ आदते ऐसी भी होती जिनके कारण कभी कभी हमको अक्सर दूसरो के सामने हसी का पात्र बनना पड़ता है। स्मोकिंग, ड्रिंकिंग ,पढ़ाई न करने की आदत , लड़ाई करने की आदत, गलत संगत में रहने की आदत ये ऐसी आदते हैं जिनके कारण हमारा अपना खुद का नुक्सान होता है किसी दुसरे का नही। इनकी वजह से हमारी खुद की लाइफ ख़राब होती है।

कभी कभी हम खुद अपनी बुरी आदतो से छुटकारा पाना चाहते हैं, लेकिन सही तरीके को नही अपना पाते ओर जो अपना लेते हैं वो अपनी इन आदतो से छुटकारा पा लेते हैं। कभी कभी कुछ दुसरे भी हमारी मदद करते हैं जिनकी वजह से हम इन ख़राब आदतो से छुटकारा पा सकते है।
किस ख़राब आदत से कैसे पाये छुटकारा ?
यहाँ हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। जिनको अपनाकर आप ख़राब आदतो से छुटकारा पा सकते हैं ,अगर सच में पाना चाहते हैं तो -
- अधिकतर एक्सपर्ट मानते हैं कि किसी भी ख़राब आदत से छुटकारा पाने के लिए हमे एक नयी अच्छी आदत डालनी होगी मतलब कि अगर हम अपनी किसी ख़राब आदत से बहुत परेसान हैं ,जो हमको सफल होने से रोक रही है तो हमको उस आदत को कैसे रोकने या उस आदत से होने वाले नुकसानों से ज्यादा ,एक ऐसी नई अच्छी आदत अपनानी होगी एक ऐसी अच्छी नए आदत के फायदों के बारे में सोचना होगी जो हमे सफलता कि ओर ले जा सके। यदि हम ऐसी आदत अपना लेते हैं हैं तो हमारे ये अच्छी आदत उस बुरी आदत से रिप्लेस हो जाती है उसकी जग ले लेती है।
- अगर हम अपनी कई बुरी आदतो से परेसान हैं तो कोशिश करे कि एक समय में एक ही बुरी आदत को ऊपर बताये गए के तरीके के अनुसार किसी अच्छी आदत से बदले।
नाख़ून चबाने से कैसे बचे ?
भूंलने की आदत से कैसे निपटे ?
ड्रग्स और स्मोकिंग की आदत से कैसे छुटकारा पाये ?

जब भी आपका मन शराब या ड्रग्स लेने का करे उस समय अपने मन में अपने बच्चो की फोटो को देखो। अपनी पत्नी जो आपको खाना बनाकर देती है उसकी फोटो को देखो ,अपने माता पिता जिनका आप एक मात्र सहारा हो उनको देखो। इस आदत को बदलने के लिए दिन के जिस समय में ये काम करते हो उस समय कोई नया अच्छा काम भी कर सकते हो जैसे कोई कोई गेम ज्वाइन करना , कोई पसंद का टी वी सीरियल देखना या कुछ और।
जब भी टी. वी या रास्ते में लगे किसी होर्डिंग को देखकर आपका मन आपको स्मोकिंग या ड्रिंकिंग के लिए प्रेरित करे ,तो उस समय सोचो कि जो लोग जो फिल्म स्टार जो मॉडल इसका प्रचार करते हैं क्या वो सच में इसी पीते हैं। आपको जवाब मिलेगा नहीवो ऐसा बिलकुल नही करते बस वो लक्खो और करोडो कमाने के लिए इसका प्रचार कर रहे हैं।
अपनी इस आदत को छोड़ने के लिए आप अपने फैमिली डॉक्टर से सुझाव ले।
पढ़ाई में मन न लगने की आदत से कैसे निपटे की पढ़ाई में मन लगे !

अगर आपके अंदर कोई ऐसी ख़राब आदत है जो आप उस समय जयदा करते हो जबआप घर पर रहते हो तो अपने घर के सदस्यों से कह दो कि जैसे आप मुझे इस आदत को करते देखो तुरंत मन करो ताकि आपको याद आ जाए कि वो आपको नही करना है।
बेन्ज़िलमन फ्रेंकलिन कहते हैं कि जब आप अपने अंदर से बुरी आदतो को निकाल देते हो तो बाकी जो इंसान बचता है वही आपकी ओर से इस दुनिया के लिए सम्पत्ति होती है। इसलिए याद रखो कि सफल आपको होना है इसलिए आज से ही अपनी बुरी आदतो को अच्छी आदतो से बदल डालो ,बदल डालो ,बदल डालो। अपने लिए न सही कम से कम उसके लिए ही बदल डालो जिसे आप सबसे जयदा प्यार करते हो उसकी ख़ुशी के लिए ही बुरी आदते छोड़ दो कोई तो होगा आपका अपना जिसको दुखी देखकर आपका मन भर आता हो आपकी आँखे नम हो जाती हो तो उसके लिए ही बदल डालो।
Also Read - Operators in C Programming
COMMENTS