अरे ओ छोटू ! हाँ चाचा ! अरे कछू सुनत रहो कि नाय ! का चाचा का भयो ? अरे हम खबर पढ़त रहे कि , पुणे के पास एक पायलट उड़नत...
अरे ओ छोटू !
हाँ चाचा !
अरे कछू सुनत रहो कि नाय !
का चाचा का भयो ?
अरे हम खबर पढ़त रहे कि , पुणे के पास एक पायलट उड़नतश्तरी देखत रहे !
चाचा शायद कोई एलियन उड़न तश्तरी से खुले आसमान की सैर कर रहा होगा !
हाँ शायदा ऐसा ही होगा !
दोस्तों जब से एलियन शब्द लोगो के जहन में आया है तब से उनकी मौजूदगी और अस्तित्व का पता लगाने के लिए तरह तरह के प्रयास किये जा रहे हैं , अब धरती के लोगो को ये अहसास सा होने लगा है कि किसी दुसरे गृह पर भी लोग रहते है जिनको हम एलियन के नाम से जानने लगे हैं। अभी हाल ही में कुछ एलियंस अपने उड़न खटोले से आसमान की सैर पर निकले हैं. हाल ही में मात्र 12 दिनों के भीतर इस तरह की दो घटनाये सामने आई हैं !
पहली घटना है सितम्बर 2014 की है जब शाम को इंग्लैंड के पार्ट्समॉउथ शहर में लोगो ने एक UFO
( अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट ) देखा था जिसको उडनतश्तरी के नाम से जाना जा रहा है ये खबर आम लोगो के लिए ही नहीं बल्कि वैज्ञानिको के लिए भी एक रहस्य और विस्मय की बात है इस से पहले भी लोगो द्वारा दूनिया के कई हिस्सों में इस प्रकार की उडनतश्तरी देखे जाने की बाते सुनने में आई हैं , कुछ लोग इसको सही मानते हैं तो कुछ फिजूल की बात , फिलहाल तो वैज्ञानिक भी यही मान रहे हैं कि ये कोई आसमान में घूमता हुआ बदल का टुकड़ा नही है बल्कि उडनतश्तरी जैसी ही चीज़ है , जिसका आकार डिस्क के जैसा है। जिन लोगो ने इसको देखा उन्होने इसको एलियन का उड़ान खटोला कहा और इसकी तस्वीरें भी ली.
चित्र : इंग्लैंड के पार्ट्समॉउथ शहर में शाम के समय आसमान में देखी गयी उड़नतश्तरी !
इसी तरह की दूसरी घटना है 3 अक्टूबर 2014 की पुणे की है , दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार की एक पायलट ने शुक्रवार दोपहर आसमान में एक UFO देखा है इन पायलट ने ये दावा किया है कि लगभग 26,300 फुट की ऊंचाई पर वह ऑब्जेक्ट चमक रहा था। उस समय प्लेन 26,000 फुट की ऊंचाई पर 310 डिग्री के ऐंगल से उड़ रहा था। पायलट के अनुसार हुयी चीज़ का रंग हरा और सफेद था ! खबर में छपा था की चेन्नई बेस्ड पायलट महिमा चौधरी एयरवेज की फ्लाइट 2491 को लेकर पुणे से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थीं। तभी उन्होने आसमान में ये UFO देखा जिसको देखने के बाद पायलट ने मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल के सुपरवाइजरी ऑफिसर को इसके बारे में बताया। उनके अनुसार इस यूएफओ को पुणे से 68 नॉटिकल माइल्स (लगभग 126 किलोमीटर) की ऊंचाई पर देखा गया। उसका रंग हरा और सफेद बताया गया है।
इंग्लैंड की इस घटना की वीडियो को यहाँ पोस्ट में अटैच किया जा रहा है जिसको यूॅ टुब से से लिया गया है आप इसको देखकर और जानकारी ले सकते हैं.
फिलहाल जो भी हो मगर ये एलियन्स होते हैं या नही ? ये उड़नखटोला एलियंस का ही था या फिर कुछ और चीज़ थी ? , अगर कुछ और है तो क्या है ? लेकिन एक बात तो तय है कि अब धीरे धीरे वैज्ञानिको को ये चिंता सताने लगी है , और वो एलियंस की खोज और उनसे जुड़े कई रहस्यों को ढूंढने में लग गए हैं.
Reference: http://www.express.co.uk/news/weird/513866/Are-aliens-visiting-Portsmouth-UFO-spotted-over-south-coast
नोट : अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो मेरा अनुरोध है कृपया ब्लॉग फॉलो कर अपने सुझाव देकर मार्गदर्शन करें !
नोट : अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो मेरा अनुरोध है कृपया ब्लॉग फॉलो कर अपने सुझाव देकर मार्गदर्शन करें !
COMMENTS