"बायोनिक चीटीँयो और तितलियों ने की शुरुवात " अरे ओ छोटू। हाँ चाचा। कछु ...
"बायोनिक चीटीँयो और तितलियों ने की शुरुवात "
अरे ओ छोटू।
हाँ चाचा।
कछु सुनत रहो की नाय ?
का चाचा ? का भयो ?
अरे हम सुनत रहे की आने वाले समय में फैक्ट्रियो में इंसानो की जगह चीटियाँ काम किया करेगी।
चाचा ये तो होना ही था क्यों कि काम करने के मामले में चीिटयां इंसान से कहीं ज्यादा समझदार और मेहनती होती हैं। उनको टीम में काम करना अच्छे से आता है। जबकि इंसान अपनी टीम के सदस्यों कि ही टाँगे खीचने में लगे रहते हैं तो रिजल्ट कहा से देंगे ?
हाँ शायद ऐसा ही होगा।


इसी तरह इस कंपनी के शोधकर्ताओं ने कुछ रोबोटिक तितलियों को भी बनाया है । यह एक छोटे पैमाने पर किया गया प्रयोग था। अभी फैक्ट्रियो में इंसानो की जगह लेने में बायोनिक चीटियों और तितलियों को बहुत वक़्त (कई वर्ष ) लगेगा।
Keywords: Bionic Ants, Swarm Intelligence, Ant Colony , Festo
COMMENTS