दोस्तों जिस तरह से स्टूडेंट लोग के स्कूल और कॉलेज में एक लैब होती है। जिसमे वह क्लास में पढाये गए थियोरिटिकल सिद्धांतो के लिए एक्सपेरिम...

दोस्तों जिस तरह से स्टूडेंट लोग के स्कूल और कॉलेज में एक लैब होती है। जिसमे वह क्लास में पढाये गए थियोरिटिकल सिद्धांतो के लिए एक्सपेरिमेंट करते हैं , उनके परिणामो को ऑब्जर्ब करते हैं , जिससे विषय के प्रति उनकी समझ और अच्छी होती है और साथ ही साथ इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। ऐसी ही एक लेबोरेटरी हम सब के आस पास भी है। चाहे हम जहा भी रहे, जहा भी काम करे हर जगह हमारे आस पास एल लेबोरेटरी होती है। बस कमी यह है कि हम कभी इस लेबोरेटरी को ऑब्जर्ब नहीं करते। अंतर इतना है कॉलेज या स्कूल की लैब के तरह हमारे आस पास की आस पास की इस लबोरटरी में हमको यंत्रो या औजारो की कोई जरूरत नै है। तो फिर हम एक्सपेरिमेंट कैसे करेंगे ? दरसल हमारे आस पास की इस लेबोरेटरी में कई तरह के लोग है। हमे उनको ऑब्जर्ब करना है . उनके जीवन की सफलताओ और असफलताओ को ऑब्जर्ब करना है।
अपने आस पास के इन लोगो के जीवन से जुडी घटनाओ ,उनकी कमियां एवं उनकी विशेषताओ का अधयन्न करके , हम काफी कुछ सिख सकते हैं। अगर हमारे आस पास की इस लेबोरेटरी में कोई सफल व्यक्ति है तो हमको उसके पास जाकर कुछ बात चीत करनी चाहिए हमे पता लगाना चाहये की वह व्यक्ति कठिन परिस्थितयो में किस प्रकार से उनका सामना करता है। अगर इस लेबोरेटरी में किसी व्यक्ति को सब लोग पसनद करते हैं , उसकी सबसे बनती हैं तो हमे उस व्यक्ति की उन सभी खूबियों को ऑब्जर्ब करना होगा , उनको स्टडी करना होगा।
इसी प्रकार से हम अपने आस पास की इस लेबोरेटरी में सफल ही नहीं बल्कि एक असफल व्यक्ति से भी काफी कुछ सीख सकते हैं। अगर कोई असफल है तो हमको उसकी उन सभी गलतियों को ऑब्जर्ब करना है जो उसने की हैं ताकि हम उन गलतियों को अपने जीवन में न दोहराये और यदि हमारे सामने भी इस तरह की परिस्थति आती हैं तो हमको उनका समाधान किस तरह से करना है यह भी हम सीख पायेगे।
तो फिर देर किस बात की है। अपनी इस लेबोरेटरी में आस पास के सभी सफल और असफल व्यक्तियों के जीवन बातो को ऑब्जर्ब करना , लाइफ में उनके इम्प्लीमेंटेश करने के नतीजे को स्टडी करना , यदि फायदेमंद हो तो उनको खुद की लाइफ में भी इम्प्लीमेंट करना शुरू कर दीजिये।
COMMENTS