जी हां जापान कि निसान कंपनी ने दुनिया कि पहली ऐसी कार बनायीं है जो कि स्मार्ट फ़ोन कि मदद से कंट्रोल होगी . "निस...

जी हां जापान कि निसान कंपनी ने दुनिया कि पहली ऐसी कार बनायीं है जो कि स्मार्ट फ़ोन कि मदद से कंट्रोल होगी .
"निसान लीफ " नाम कि इस कार में ऐसी प्रणाली प्रयोग कि गयी है जिस से कि कार कि एयर कन्दिसनींग को आईफोन स्मार्ट फ़ोन कि मदद से प्रोग्राम किया जा सकता है।
फोन पर कुछ किलिक कर्त्रे ही चालक ये जान सकता है कि कार किकितनी बैटरी और बची है।
अगर कार को चार्जिंग पर लगाया गया है है तो चालक कार को ये आदेश भी दे सकता है कि चार्जिंग ख़तम होने पर कार फ़ोन में मेसेज भेजे। पांच दरवाजो वाली इस हैचबैक कार में ये भी सुबिधा है कि जब आप कार में बापस आये तो आपको तापमान भी आपके अनुकूल ही मिलेगा । ये कार फुल चार्जिंग पर १०० मील का सफ़र तय कर सकती है और ९० मील / घंटे कि रफ़्तार से दोड़ सकती है।
ये २०११ के शुरुवात में लौंच होगी और इसकी कीमत लगभग १३ लाख रूपये है।
COMMENTS