केंद्र में भारी बहुमतो से जीत के साथ साथ भाजपा सरकार का एक सौभाग्य यह भी रहा है ,कि वर्तमान जो योजनाये केंद्र में भाजपा की सरकार ला रह...
केंद्र में भारी बहुमतो से जीत के साथ साथ भाजपा सरकार का एक सौभाग्य यह भी रहा है ,कि वर्तमान जो योजनाये केंद्र में भाजपा की सरकार ला रही है। उनमे से कुछ योजनाओ का आईडिया उनको केंद्र में पिछली कांग्रेस सरकार की देन है। अगर वर्तमान की बात करे तो "स्किल इंडिया" योजना का सपना पूर्व प्रधानमन्त्री माननीय मनमोहन सिंह जी ने देखा था। वह कांग्रेस सरकार के समय पर इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए प्रारूप तैयार कर रहे थे , लेकिन चुनाव में कांग्रेस को हार मिली।
चलो कोई नहीं, अगर योजना सही है, देश हित में है तो उसको जरूर आगे बढ़ाना चाहिए। अगर भाजपा ने इस योजना का श्रेय अपने सर ले लिए तो क्या हुआ कम से कम यह योजना वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में योजना साकार तो हो गयी। इसी तरह अगर हम उस समय की बात करें जब पी.वी.नर सिंघा राव जी प्रधानमंत्री थे ,तो उन्होने अपने कार्यकाल में परमाणु परीक्षण के लिए वैज्ञानिको से सारी तयारी करवा ली थी , वो चाहते थे कि यह परीक्षण हो तभी चुनाव आ गए और वह चुनाव हार गए। पूर्व में भाजपा सरकार के वित्त मंत्री रहे माननीय श्री जसवंत सिंह के अनुसार जिस समय पी.वी.नर सिंह राव की सरकार के बाद माननीय श्री अटल बिहारी वाजपयी जी प्रधानमंत्री पद की सपथ ले रहे थे। तब वहा मौजूद पी.वी. नर सिंह राव जी ने परमाणु परीक्षण के संदर्भ में अटल जी से कहा था कि "मैं ने सारी तैयारिया कर दी हैं, लेकिन मैं कर नही पाया अब आप इसे पूरा कर देना"। उस समय सिर्फ 14 दिन में भजापा के सरकार गिर गयी इसलिए अटल जी तब पूरा नही कर पाये लेकिन जैसे ही वह 1998 में फिर से प्रधानमंत्री बने तब उन्होने यह परमाणु परीक्षण योजना को गंभीरता से लिया और इसे पूरा किया।
"मिशन स्किल इंडिया और इसके पहलु "

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना(PMKVY) के अंतर्गत अगले एक वर्ष में भारत में 24 लाख युवाओ को स्किल ट्रेनिंग देने , किसी विशेष समय पर तुरंत जरूरत पड़ने पर ट्रेनिंग देने जैसे मुद्दो को शामिल किया गया है। साथ ही साथ भारत में ऐसे लोग जो किसी क्षेत्र विशेष में काम करना तो जानते हैं, पर उनके पास उस क्षेत्र में काम के लिए कोई शैक्षिक् प्रमाण पत्र नही है। ऐसे 10 लाख लोगो को योजना के अंतर्गत उनके काम में निपुणता के आधार पर प्रमाण पत्र देने का प्रावधान है।
स्किल लोन स्कीम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रो में स्किल डेवलमेंट प्रोग्राम को अटेंड करने के लिए अगले 5 वर्षो में 34 लाख लोगो को 5000 से 1.5 लाख रूपये तक का ऋण देना शामिल किया गया है। 15 जुलाई को पप्रधानमंत्री जी ने कुछ ऐसे व्यक्तियों को स्किल कार्ड और स्किल सर्टिफिकेट भी वितरित किये ,जो जिन्होंने मई 2015 में की PMKVY योजना के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ट्रैनिंग ली है।
इस के अंतर्गत अभी तक ट्रेनिंग लिए गए जिन लोगो को स्किल कार्ड और स्किल सर्टिफिकेट वितरित किये गए हैं उन पर Quick Response Code(QR CODE) अंकित है। जिसको मोबाइल डिवाइस पर QR कोड रीडर की मदद से पढ़ा जा सकता है। जिसकी मदद से जरूरत पड़ने पर जॉब सर्च के दौरान कंपनी में अपने स्किल सर्टिफिकेट और स्किल कार्ड को कंपनी के डिपार्टमेंट के लोगो के साथ आसानी से और कम समय में साथ शेयर किया जा सकता है।
स्किल इंडिया मिशन सच में काबिले तारीफ़ है। किन्तु किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे लोगो को ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट देने के साथ ही साथ यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि उस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढाए जाए। क्यों की आज के समय में बहुत से युवा ऐसे हैं जिनके पास डिग्री , सर्टिफिकेट और काबलियत भी है लेकिन फिर भी वह सीटें कम होने के कारण या रोजगार के अवसर कम होने के कारण बेरोजगार हैं। जब तक स्किल इंडिया मिशन के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार अवसर नही बढ़ेंगे , सीटें नहीं बढ़ेगी तब तक स्किल सिखने के बाद भी जॉब पाना आसान नही होगा, इसके बिना अधूरा है मिशन स्किल इंडिया।
COMMENTS