अगर आप मैथ मे कमजोर है तो घबराईये मत क्यों की अब इलेक्ट्रिक कर्रेंट अब आपके मैथ के स्किल्स को इम्प्रूव करेगा . इस तकनीक के द्वारा जिन ...

अगर आप मैथ मे कमजोर है तो घबराईये मत क्यों की अब इलेक्ट्रिक कर्रेंट अब आपके मैथ के स्किल्स को इम्प्रूव करेगा . इस तकनीक के द्वारा जिन स्टुडेंट की मैथ कमजोर है वो भी अपनी मैथ को सही कर पायेंगे. ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी के वैज्ञानिको ने इस रीसर्च पर सफलता हासिल की है उन्होने एक ऐसे व्यक्ति पर जिसकी मैथ कमजोर थी इस प्रयोग को 6 महीने तक किया और 6 महीने बाद उन्होने पाया कि अब उसके मैथ्स में पहले से कही जायदा इम्प्रूवेमेंट हुआ है .
अभी भी दुनिया कि 20 % जनसँख्या ऐसी ही जो कि मैथ्स में बहुत कमजोर है ऐसे में हो सकता है कि ये तकनीक उनके किसी काम आये और स्टुडेंट्स के भी . "मै व्यक्तिगत रूप से किसी भी व्यक्ति या स्टुडेंट को मैथ्स स्किल्स को इम्प्रूव करने के लिए इलेक्ट्रिक शोट के लिए नहीं कहूँगा " ऐसा खुद ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी के वैज्ञानिक "रोई कोहेन कडोश" ने कहा है जिन्होंने ये रिसर्च की है . पर वो अपनी इस रीसर्च पर खुश है . यू के. के वैज्ञानिको ने एक मेथड जिसको टी.डी.सी.एस. (transcranial direct current stimulation ) को प्रयोग किया जिसमे एक बहुत ही कम मात्रा के इलेक्ट्रिक करेंट को 15 मिनट तक अपनी बॉडी में पास कराया और ये पाया कि ये हमारे शरीर में नयूरोंस कि एक्टिविटी को बढाने और घटाने में सहायक है . और ब्रेन कि क्षमता पर भी असर डालता है . इसी प्रयोग को उन्होने मैथ्स स्किल्स को इम्प्रूव करने के लिए भी किया और सफलता हासिल की !
ये केवल आपकी जाकारी के लिए है । अभी मै इसे किसी को प्रयोग करने के लिए नहीं कहूँगा !
"Electrical stimulation will most likely not turn you into Albert Einstein," said Kadosh, "but if we're successful it might be able to help some people to cope better with math."
COMMENTS