अक्सर हम जिंदगी के सफर में सफलता की राह से भटक जाते हैं। कभी शुरवात में भटकते हैं, तो कभी बीच में, तो कभी मंजिल तक पहुचने से थोड़ा पहले। यह...
अक्सर हम जिंदगी के सफर में सफलता की राह से भटक जाते हैं। कभी शुरवात में भटकते हैं, तो कभी बीच में, तो कभी मंजिल तक पहुचने से थोड़ा पहले। यह भटकाव कई कारणों से हो सकता है। सफलता तक न पहुंच पाने का एक बहुत बड़ा कारण यह भी है कि हम को खुद पर भरोसा नही होता और हम अपनी क्षमताओ को सही से पहचान नही पाते या फिर अपनी क्षमताओ को कम आंकने लगते हैं।

कभी कभी हमारे पास आईडिया तो होते हैं पर खुद पर विश्वास न होने के कारण हम शुरुवात नही करते ऐसे में याद रखो :
( IDEA + BELIEVE = SUCCESS )
किस्मत पर विश्वास करके मत बैठे रहो। करना है तो करना है। अक्सर आपके पास दो विकल्प होते है या तो करो या फिर छोड़ो। जैसे ही आप "करो" वाले विकल्प को चुनते हो और खुद को उसमे रखते हो तो आपके भीतर कॉन्फिडेंस आना शुरू हो जाता है। लेकिन जैसे ही आप सही समय के इंतज़ार में या किस्मत के भरोसे या भगवान भरोसे चीज़ो को छोड़ देते हो तो आप दूसरे विकल्प को चुन लेते हो।
इसको याद रखो और काम पर लग जाओ।
"मंजिल मिल ही जायेगी , देर से ही सही ,गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं "
COMMENTS