" इसलिए गलत है नया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश !" समझ नही आता आखिर केंद्र सरकार नया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर क्यों किसानो...
"इसलिए गलत है नया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश !"
समझ नही आता आखिर केंद्र सरकार नया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाकर क्यों किसानो के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। कमजोर को हर कोई दबा लेता है वही काम यह सरकार कर रही है। जब तक देश के कोने कोने में मजबूर होकर दो तीन हज़ार किसान आत्महत्या नहीं कर लगे। तब तक इनके कानो पर जू नहीं रेगेंगी। अभी तो मीडिया में बोल रहे हैं कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसानो के हित में है। जिससे ये अध्यादेश किसी तरह से पारित हो जाए और फिर सरकार अपनी मन मर्जी करे। लोकसभा चुनाव अभी भूले नहीं हैं हम।
मैं यहाँ किसी पार्टी का एजेंट बनकर यह लेख नही लिख रहा हूँ और न ही मैं बी.जी.पी. विरोधी हूँ। लेकिन मैं हर उस चीज़ का विरोध करता हूँ जो गलत है चाहे वो किसी भी पार्टी की सरकार क्यों न करे। चाहे वो बुलेट ट्रेन का लाना हो या फिर नया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश। अगर आप बुद्धिजीवी लोग हैं। समझदार लोग हैं तो आप पहले पूरा लेख पढ़े, फिर खुद सोचे ,फिर खुद को राजनीतक पार्टी से दूर रखकर जवाब दे कि मैं कहाँ गलत कह रहा हूँ। मैं यहाँ आपके सामने दो पॉइंट रख रहा हूँ जो इस विचार को सपोर्ट करते हैं की किसान से उसकी जमीन नही छीनी या ली जानी चाहिए।


"नया भुमि अधग्रहण अध्यादेश लाने के स्थान पर यह करे !"
अब मैं आता हु दुसरे पॉइंट पर दूसरा पॉइंट जरा ध्यान से पढियेगा अगर ये बात आपकी समझ में आ गयी या सरकार ने इस बात पर अमल कर लिया तो नया भूमि अध्यादेश लाये बिना ही सरकार का काम हो जाएगा।
(2 ) सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाने कि लिए तर्क देती है की उसे नए नए मेडिकल कॉलेज खोलने हैं। नए नए संस्थाए खोलने कि लिए जमीन की जरूरत है। दोस्तों अगर सच कहूँ सरकार ने अपनी आँखों पर पट्टी बाँध रखी है या फिर वो जानबूझकर कोई कदम नही उठाना चाहती। आप जानते हैं की हमारे देश में आज भूमाफियां ने कितनी फर्जी जमीन कब्ज़ा रखी है ? अगर आप पूरे भारत में इस बात की जांच करेंगे तो आप पायेगे की आज कि समय में भूमाफियो दवरा कब्जाई गयी फर्जी जमीन सरकार को भविष्य में ये नई नई संस्थाए खोलने कि लिए जरूरत पड़ने वाली जमीन से कहीं जयदा है। अगर सरकार सही मायनो में देश की उन्नति चाहती है या सरकार सही मायनो में हिम्मत वाली सरकार है तो सरकार को चाहिये की इन भूमाफियो द्वारा कबाजायी गयी फर्जी जमीन का अधिग्रहण करे ? क्या सरकार ऐसा करेगी ? है हिम्मत ? बिलकुल नहीं करेगी ।. क्यों असलियत यह है की भूमाफियो को ये फर्जी जमीन कब्जाने में कुछ सरकारी मुआइंदे ही मदद करते हैं। उनका सपोर्ट मिलता है तभी तो इन भूमाफियाओ की हरकते इतनी बढ़ती जा रही हैं।

तो भैया कुलमिलाकर बात यह है की अगर सरकार को जमीन चाहिए तो सही यही होगा की इन भूमाफियो पर लगाम लगाए इनके दवरा कब्जाई गयी फर्जी जमीनो का अधिग्रहण करे उसी से बहुत जमीन मिल जायेगी सरकार को, कोई नया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाने का कष्ट न करे। पर सरकार ऐसा करने वाली नहीं है। जो काम करने चाहिए वो तो करेंगे नहीं और बात करते हैं कि भूमि अधिग्रहण अध्यदेश किसानो कि हित में है ।

Keywords: Land Acquisition, Farmer Suicide, Land Bill, Farmer Poverty
COMMENTS