डिजिटल स्टोरेज डिवाइस बनाने वाली कंपनी सैनडिस्क का नाम तो आपने सुना ही होगा। अक्सर हम सैनडिस्क कंपनी द्वारा निर्मित "पेन ड्राइव...
डिजिटल स्टोरेज डिवाइस बनाने वाली कंपनी सैनडिस्क का नाम तो आपने सुना ही होगा। अक्सर हम सैनडिस्क कंपनी द्वारा निर्मित "पेन ड्राइव" इस्तेमाल करते ही हैं। पेन ड्राइव के साथ साथ सैनडिस्क मेमोरी कार्ड को भी बनाती है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में कंपनी ने 1 T. B. ( एक टेराबाइट ) की स्टोरेज क्षमता वाले एस डी एक्स सी मेमोरी कार्ड का प्रोटोटाइप बना लिया है और बहुत जल्द ही वह इस कार्ड को बनाकर मार्केट में लांच करने में भी सफलता हासिल कर लेगे।
अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का पहला 1 TB स्टोरेज क्षमता वाला पहला SDXC मेमोरी कार्ड होगा और सैनडिस्क इसे बंनाने वाली पहली कंपनी। कंपनी ने इस मेमोरी कार्ड के प्रोटोटाइप का अनावरण जर्मनी में "फोटोकीना २०१६" में किया। इससे पहले वर्ष 2014 में भी सैनडिस्क कंपनी (512 G.B के मेमोरी कार्ड) 512 G.B. SDXC MEMORY CARD को बाज़ार में लांच चुकी है। उस समय उसकी कीमत $800 थी। उस समय भी यह दुनिया में पहली बार हुआ।
अब आपको बता दे कि 1 T.B.वाला यह नया मेमोरी कार्ड नई नई तकनीको से पूर्ण है। यह मेमोरी कार्ड मुख्यत अल्ट्रा हाई रेसोलुशन फोटोज ,वर्चुअल रियलिटी, 4 K , 8K विडियो ,360 डिग्री विडियो एंड विडियो सर्विलांस करेगा। यह कार्ड मार्किट के कितना सफल हो पता है यह इसकी कीमतों पर भी निर्भर करता है। इस मेमोरी कार्ड में कई हज़ारो की संख्या में फोटोज को सेव किया जा सकता है।
अब से 16 वर्ष पहले SanDisk कंपनी ने पहला 64 M.B. की स्टोरेज क्षमता वाला मेमोरी कार्ड बनाया था।
Keyword :1TB, 4K resolution, cameras, gadgetry, gadgets, gear, mobile, SanDisk in hindi, SDXC in hindi sdcard, terabyte in hindi, WD, Western Digital, westerndigital in hindi. 1 T.B. SDXC Memory Crad detail in hindi
Reference - https://www.sandisk.com/about/media-center/press-releases/2016/western-digital-demonstrates-prototype-of-the-worlds-first-1terabyte-SDXC-card
COMMENTS