क्या है डेटा बैकअप ? डेटा बैकअप एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके दौरान हम अपने कंप्यूटर पर मौजूद उपयोगी डेटा की कंप्यूटर में हार्ड डिस...
क्या है डेटा बैकअप ?
डेटा बैकअप एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके दौरान हम अपने कंप्यूटर पर मौजूद उपयोगी डेटा की कंप्यूटर में हार्ड डिस्क पर किसी अन्य स्थान पर दुसरे फोल्डर में एक एक्स्ट्रा कॉपी संरक्षित रखते हैं जरूरी नहीं कि डेटा की यह दूसरी कॉपी हार्ड डिस्क में ही संरक्षित करे इसे हम किसी अन्य स्टोरेज डिवाइस जैसे पेन ड्राइव ,कपक्ट डिस्क , डी वी डी , एक्सटर्नल हार्ड डिस्क या फिर ऑनलाइन स्टोरेज जैसे ड्राप बॉक्स आदि में संरक्षित कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है डेटा बैकअप ?
अक्सर कभी कभी कई कारणों की वजह से कंप्यूटर पर संरक्षित हमारे डेटा को नुक्सान पहुंच सकता है ये कारण वायरस के कारण डेटा का नष्ट होना , प्राकृर्तिक आपदा के कारण डेटा नष्ट होना या फिर हमारी ही गलती से भूलवश डेटा डिलीट हो जाना आदि हो सकते हैं। इसलिए ऐसे में यह बेहद ही जरूरी है की हम अपने उपयोगी महत्वपूर्ण डेटा के एक्स्ट्रा कॉपी जरूर रखे। इसलिए दता बैक उप एक जरूरी प्रिक्रिया है।
डेटा बैकअप करते समय जरूरी बाते।
- डेटा बैकअप करते समय स्टोरेज डिवाइस की क्षमता एवं उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
- डेटा को सुरक्षित संरक्षित करने के लिए अपने कंप्यूटर एंटी वायरस सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करे।
- डेटा के महत्व ,उसकी उपयोगिता के आधार पर पर ही उसका बैकअप करे जो डेटा महत्वपूर्ण न हो उसके लिए डेटा बैकअप में स्टोरेज स्थान व्यर्थ न करें।
- डेटा बैकअप करने से पहले कंप्यूटर पर मौजूद डेटा को उसकी महत्ता के आधार पर उसे क्लास्सिफाई जरूर कर ले।
COMMENTS