Book on Social Issues in India "तेरे मेरे इर्द गिर्द" is a one of the book on social issues in India . "Tere mere Ird...
Book on Social Issues in India
"तेरे मेरे इर्द गिर्द"
"तेरे मेरे इर्द गिर्द" पुस्तक वर्तमान समय के कुछ प्रमुख मुद्दों पर विचारों की एक श्रृंखला है। इस पुस्तक में कुछ समसामयिक मुद्दों पर विचार को आलेख के माध्यम
से प्रस्तुत किया गया है। यह सभी मुद्दे आम आदमी के जीवन यापन को प्रभावित करते हैं।
हमारा
देश एक संवैधानिक देश है। जहाँ हमारे संविधान ने हमे कुछ अधिकार दिए हैं तो वही हमारे
कुछ दायित्व भी है। एक स्वस्थ समाज के लिए जहाँ यह बेहद जरुरी है कि समाज में रहने
वाला हर व्यक्ति अपने अधिकारों का सही उपयोग करे एवं अपने दायित्व का निर्वाह करे तो
वही दूसरी तरफ यह भी बेहद आवश्यक है समाज में रहने वाले व्यक्ति को उसके अधिकारों से
वंचित न रखा जाए।
इस
पुस्तक के आलेख में जहा एक ओर मुफलिसी में गुजर बसर कर रहे किसान, मजदूर के संघर्ष
एवं उसकी सिसकियों को उजागर किया है तो वही दूसरी ओर प्राइवेट शिक्षक की पीड़ा को भी
बताया गया है। पुस्तक में कुछ अन्य मुद्दे जैसे रोजगार, कमजोर पड़ती पत्रकारिता, बढ़ता
हुआ निजीकरण एव उसके परिणाम, मतदाता के तौर पर भारतीय नागरिक, नैतिक मूल्यों का हनन,
महंगी शिक्षा मानवीय चेतना के विकास के महत्व, तकनीकी शिक्षा, सोसल मीडिया आदि पर एवं
कुछ अन्य विषयो पर आदि पर आलेख के माध्यम से रौशनी डाली गई है।
COMMENTS